छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वालों में उद्धव ठाकरे शामिल

Fadnaviss allegation - Uddhav Thackeray is one of those who do the politics of pseudo-secularism
छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वालों में उद्धव ठाकरे शामिल
फडणवीस का आरोप छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वालों में उद्धव ठाकरे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर गरमाई राजनीति के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति में अब मुख्यमंत्री भी शामिल हो गए हैं। बुधवार को मुंबई भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लेकिन हनुमान चालीसा के लाउड स्पीकर को पुलिस जब्त कर रही है। इसका मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि मस्जिदों पर लगे अवैध लाउड स्पीकर को हटाने के बारे में हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश है। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। लेकिन सरकार की ओर से मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिवसेना की ओर से मनसे को भाजपा की सी टीम करार दिए जाने पर फडणवीस ने पलटवार किया है। फडणवीस ने कहा कि शिवसेना बताए कि वह कांग्रेस और राकांपा की कौन सी टीम है? शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद हासिल किया है लेकिन पार्टी की क्या हालत हो गई है। यह चिंता शिवसेना के नेताओं को करनी चाहिए। 

बेरोजगारी को दूर करेगी आत्मनिर्भर चाय - फडणवीस

विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आत्मनिर्भर चाय बेरोजगारी को दूर करेगी। बुधवार को फडणवीस ने भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर ‘आत्मनिर्भर चाय’ के स्टॉल का उद्धाटन किया। मुंबई भाजपा के ओबीसी मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर चाय का स्टॉल तैयार किया है। दादर स्थित मुंबई भाजपा कार्यालय वसंत स्मृति में आत्मनिर्भर चाय स्टॉल वितरण कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि बेरोजगारों के लिए आय के साधन के रूप में आत्मनिर्भर चाय का स्टॉल महत्त्वपूर्ण साबित होगा। जबकि मुंबई भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र गावकर ने कहा कि कोरोना संकट के कारण कई लोगों को नौकरियों से निकाल दिया गया है। इसलिए बेरोजगारों को आय का साधन देने के लिए आत्मनिर्भर चाय का स्टॉल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में 50 जगहों पर इस स्टॉल को शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा, भाजपा विधायक आशीष शेलार, भाजपा विधायक नितेश राणे, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी, मुंबई भाजपा सचिव प्रतीक करपे और भाजपा के दक्षिण मुंबई जिला अध्यक्ष राजेश शिरवडकर मौजूद थे।

 

Created On :   6 April 2022 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story