- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जांच में फेल सांची मिल्क पाउडर,...
जांच में फेल सांची मिल्क पाउडर, बोरियों में निकली इल्लियां

डिजिटल डेस्क,कटनी। आंगनबाडी और प्राइमरी स्कूलों में सप्लाई होने वाला मिल्क पाउडर की बोरियों में इल्लियां मिली है। कलेक्टर विशेष गढ़पालने के आदेश पर सांची दुग्ध संघ के जरिए सप्लाई होने वाले मिल्क पाउडर की जांच की गई। जांच में पाउडर की बोरियों में इल्लियां और बदूब आई।
एसडीएम विमलेश सिंह की मौजूदगी में खाद्य विभाग एवं सांची प्रबंधन के अधिकारियों ने खुद माना कि दूध में केमिकल की मात्रा ज्यादा होन के चलते पाउडर में बदबू आ रही है। ऐसे में सांची दुग्ध संघ के सप्लाई किए गए पाउडर से साफ हो गया है कि प्रबंधन मासूम बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा है। प्रभारी डीपीओ इंद्रभूषण तिवारी और खाद्य विभाग के डीएसओ बीबीएस सेंगर ने स्टॉक सीज करते हुए रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है।
सांची प्रोडक्ट के नामी ब्रांड के दूध पाउडर में आंगनबाड़ी केंद्र तेवरी और प्राइमरी स्कूल गाताखेड़ा में इल्लियां और बदबू आने का पंचनामा प्रशासन ने तैयार कर सप्लाई रोके जाने की सूचना पर कटनी पहुंचे सांची के अफसर बोरी खुलते ही इल्लियां निकलने से हैरान हो गए। प्रशासन की टीम ने मिल्क पाउडर के पाउच को खुलवाकर जांच की तो पूरे कमरे में बदबू फैल गई।
इस दौरान सांची प्रबंधन के प्रभारी क्षेत्रीय संचालक केआर त्रिपाठी, प्रबंधक बीके रावत, उपमहाप्रबंधक भोपाल दीपक शर्मा, जबलपुर संयंत्र प्रबंधक अरूण चौधरी, सहायक महाप्रबंधक केएस मिश्रा, सीईओ दुग्ध संघ एके तिवारी प्रशासन की जांच टीम के मिल्क पाऊडर में बदबू आने के सवाल का जवाब नहीं दे पाए।
विस में उठा मामला
कांग्रेस के बहोरीबंद विधायक सौरभ सिंह विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाते हुए मिल्क पाउडन की घटिया सप्लाई को आड़े हाथों लिया है। विधायक ने सरकार से पूछा है कि मासूमों के साथ दूध की आड़ में खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। घटिया मिल्क की सप्लाई बच्चों के अभिभावकों में काफी आक्रोश है। मिल्क पाउडर में इल्लियां निकलने से यह साफ गया है कि मासूमों का स्वास्थ्य खराब करने की प्रबंधन ने जान-बूझकर कोशिश की है।
Created On :   21 July 2017 8:47 AM IST