आरोप साबित करने में हुए नाकाम, शर्मा के हाथों फिर सीटीआई डिटेल की कमान

Failed to prove charges, Sharma again commanded CTI details
आरोप साबित करने में हुए नाकाम, शर्मा के हाथों फिर सीटीआई डिटेल की कमान
आरोप साबित करने में हुए नाकाम, शर्मा के हाथों फिर सीटीआई डिटेल की कमान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीटीआई डिटेल मनोज शर्मा पर टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच पूरी होने के बाद आरोपों को निराधार मानते हुए सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने एक बार फिर मनोज शर्मा को सीटीआई डिटेल की कमान सौंप दी है। आरोप लगाने वाले चैकिंग स्टाफ के बयान लेने की जिम्मेदारी डीसीएम को दी गई थी, जिन्होंने बयान दर्ज करने के बाद फाइनल रिपोर्ट सीनियर डीसीएम को सौंप दी, जिसमें कहा गया है कि आरोप लगाने वाले चैकिंग स्टाफ पूछताछ के दौरान अपने बयान से मुकर गए। जिससे यह पता चलता है कि यह पूरी तरह से आपसी विवाद है। बताया जा रहा है कि मनोज शर्मा को सीटीआई डिटेल की जिम्मेदारी पुन: सौंपने के बाद जबरन विवाद पैदा करने और प्रदर्शन करने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।   
पल्लेदारों ने किया प्रदर्शन
रेलवे के कछपुरा मालगोदाम स्टेशन पर मजदूरी करने वाले पल्लेदार गुरुवार की सुबह काम करने के लिए पहुँचे तो ठेकेदारों ने उन्हें काम देने से इनकार कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर पल्लेदारों ने पहले तो ठेकेदारों से बात करने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने, जिसके बाद सभी पल्लेदारों ने लार्डगंज पुलिस थाने में एकत्रित होकर ठेकेदारों की मनमानी के विरोध में नारेबाजी की। उसके बाद रेलवे मंडल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर काम पर वापस बुलाने की माँग की। इस दौरान पल्लेदार संघ के महामंत्री नारायण कोल, घनश्याम चक्रवर्ती, रंजीत, रामखेलावन, प्रेमलाल, जगदीश, बुद्धुलाल, हीरालाल आदि उपस्थित थे।

Created On :   4 Dec 2020 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story