- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस द्वारा पिटाई प्रकरण में...
पुलिस द्वारा पिटाई प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई हो - ज्ञापन सौंपा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस द्वारा बेनीखेड़ा निवासी श्याम सुंदर केवट को मरणासन्न हालत में अस्पताल में भर्ती कराए जाने के मामले में पीडि़त परिवार पर दबाव बनाकर प्रकरण को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कल तक परिजन कह रहे थे कि श्याम सुंदर का कुछ लोगों से विवाद हुआ था उसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ा था। उसके बाद थाने में श्याम सुंदर की बेरहमी से पिटाई की गयी थी। इस बयान को बदलते हुए परिजनों ने मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए जाँच की माँग की है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश फिशरमैन कांग्रेस के बैनर तले सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया लोग खेत के पास शराब पी रहे थे। उन लोगों से श्याम सुंदर का विवाद हुआ था और उसके बाद उन लोगों ने श्याम सुंदर की बेरहमी से पिटाई कर उसे घायल कर दिया और फिर डायल 100 को सूचना देकर मौके पर बुलाकर घटना को छिपाते हुए उसके एक्सीडेंट में घायल होने की जानकारी दी थी। डायल 100 के द्वारा घायल श्याम सुंदर को घर छोड़ा गया था। इसके बाद 14 फरवरी को परिजन श्याम सुंदर को मेडिकल ले गये थे। उसके बाद उसे सेठ मन्नू लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि परिजन जब रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँचे तो वहाँ बमुश्किल उनकी रिपोर्ट दर्ज की गयी। ज्ञापन सौंपने वालों में कोमर रैकवार, जग्गू केशरवानी, राकेश चौधरी, राजा रैकवार, रोहित रैकवार आदि मौजूद थे।
Created On :   18 Feb 2020 3:23 PM IST