- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली बादाम शेक और टूथपेस्ट जब्त
नकली बादाम शेक और टूथपेस्ट जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले जिस व्यक्ति को ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली चाय पत्ती बेचते हुए िगरफ्तार किया था। उसी के पास से अब नकली बादाम शेक, मिल्क पावडर, बॉडी लोशन एवं नकली टूथपेस्ट को भी जब्त कर उनका परीक्षण करने के लिए इनके नमूने भी प्रयोगशाला में भेजे हैं। पुलिस के अनुसार बीते दिनों दीपक चांदवानी नामक एक व्यक्ति को नकली चाय पत्ती बेचने के दौरान रंगे-हाथों पकड़ा गया था। इसी क्रम में बीते 8 जुलाई की देर रात उसके गोडाउन में छापा मारकर 700 नग नकली बादाम शेक, नकली टूथपेस्ट, उसमें लगाए जाने वाले नामी कंपनियों के स्टीकर्स एवं अन्य सामग्री को भी बरामद किया गया है। इसी कड़ी में इस सामग्री के प्रयोग से मानव सेहत पर कैसा असर पड़ता है इसकी जानकारी एकत्र करने नमूने लेकर इस मामले में संलिप्त दीपक चांदवानी एवं हेमंत खंडेलवाल की तलाश भी की जा रही है।
Created On :   10 July 2021 4:17 PM IST