- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Fake Ayurvedic doctors arrested: bhasma used for cancer patients
दैनिक भास्कर हिंदी: फर्जी आयुर्वेदिक डॉक्टर गिरफ्तार : कैंसर पेशेंट्स को खिलाते थे भस्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना किसी वैध डिग्री के खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को भी फर्जी आयुर्वेदिक दवाएं बेंचने वाले दो आरोपियों को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दलालों के जरिए मरीजों को खोजते थे और शर्तियां इलाज के नाम पर उन्हें मोटी कीमत पर दवाएं बेंची जाती थी। अपराध शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गोरेगांव इलाके से गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास न किसी तरह की डिग्री थी और न ही महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल का लाइसेंस इसके बावजूद दोनों खुद को डॉक्टर बताकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 34 के साथ महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपियों के पास से भस्म और तेल की शीशियां बरामद की गईं हैं। अपराध शाखा ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए वनराई पुलिस के हवाले कर दिया है। छानबीन में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में भी इसी तरह लोगों से ठगी करने का मामला दर्ज है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।