- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमानत के लिए लगाई फर्जी बही - संदेह...
जमानत के लिए लगाई फर्जी बही - संदेह होने पर खुला फर्जीवाड़ा, 2 महिलाएँ अभिरक्षा में
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा ओमती थाने में भेजे गये प्रतिवेदन की जाँच के बाद फर्जी बही से जमानत के खेल का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस ने जमानतदार बनकर न्यायालय में पहुँचीं दो महिलाओं को अभिरक्षा में लेकर मामले की जाँच शुरू की है।
सूत्रों के अनुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन में जमानतदार सबीना पति सरीफ अहमद निवासी बरेला एवं जमानतदार बबीता ठाकुर पति अनिल सिंह ठाकुर निवासी कुशनेर द्वारा आरोपी रणवीर सिंह तोमर की 50,000/-रुपये की जमानत प्रस्तुत की गयी थी। जमानत की जाँच के दौरान जमानतदारों से आरोपी का नाम, पता पूछे जाने पर वे जवाब देने में हड़बड़ा गयीं। संदेह होने पर उनसे पूर्व में जमानत के लिए प्रस्तुत की गयी बही ली गयी जमानत के संबंध में पूछताछ की गयी तो कुछ बोलने में असमर्थ हो गयीं। इसके बाद जमानतदार बबीता ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बही क्रमांक 101456 एवं सबीना द्वारा प्रस्तुत बही क्र. 149805 की जाँच कराई गयी। जाँच के दौरान तहसीलदार पनागर व खमरिया द्वारा उक्त बही उनके कार्यालय से जारी नहीं होना बताया गया। जाँच में दोनों जमानतदारों द्वारा फर्जी बही पुस्तिका तैयार करना पाये जाने पर धारा 420, 467, 468, 471, 193, 205, 120बी के तहत मामला दर्ज कर सबीना अहमद उम्र 46 वर्ष एवं बबीता ठाकुर उम्र 40 वर्ष को अभिरक्षा में लिया गया।
Created On :   20 Nov 2019 1:56 PM IST