व्हाट्सएप प्रोफाइल की फोटो से बना दिया महिला का फर्जी फेसबुक खाता, शिकायत दर्ज

Fake Facebook account of woman made from whats app profile photo
व्हाट्सएप प्रोफाइल की फोटो से बना दिया महिला का फर्जी फेसबुक खाता, शिकायत दर्ज
व्हाट्सएप प्रोफाइल की फोटो से बना दिया महिला का फर्जी फेसबुक खाता, शिकायत दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला के व्हाट्एप प्रोफाइल की फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी फेसबुक अकाउंट बना उसकी फोटो व फोन नंबर अपलोड करने से परेशान एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अजनबी ने महिला को फोन किया तो उसे सायबर अपराध का शिकार होने का आभास हुआ इसके बाद महिला ने डोंबीवली पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि व्हाट्एप प्रोफाईल से फोटो चोरी कर उसके इस्तेमाल से मेरा फर्जी फेसबुक खाता तैयार किया गया। यहीं नहीं फेसबुक पर उसका नंबर भी लिखा हुआ है। जो सभी के लिए उपलब्ध है। पुलिस को आशंका है कि यह हरकत महिला के किसी परिचित ने की है। ताकि उसे परेशान व अपमानित किया जा सके। 

मोबाईल पर बार-बार फोन आने से परेशान महिला ने दर्ज कराई शिकायत 

ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि उसे 18 अगस्त को एक अनजान नंबर से व्हाट्एप पर एक संदेश आया था। जब संदेश भेजने वाले से पूछा कि उसे उसका मोबाईल नंबर कहा से मिला है तो उसने जवाब में बताया कि तुम्हारे फेसबुक से उसकी फोटो व मोबाईल नंबर मिला है। उसने एक लिंक भी भेजा था। जिसे देखने के बाद ऐहसास हुआ कि जो फोटो फेसबुक में है, वह एक महीने पहले उसका व्हाट्एप प्रोफाइल फोटो था। पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Created On :   25 Aug 2019 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story