- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी एफ.डी. तैयार कर 7 लाख रूपये...
फर्जी एफ.डी. तैयार कर 7 लाख रूपये की ठगी करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना गोरखपुर अंतर्गत मोबाइल शॉप का संचालक सुमित आहूजा निवासी करमचंद चौक जबलपुर को 2016 में आरोपी विंसेट पॉल द्वारा फर्जी इकरारनामा एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक आदर्श नगर तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक मदन महल के नाम से दो कूटरचित एफ.डी. फर्जी व्यक्तियों के नाम से 4 लाख 50 हजार एवं 3 लाख 50 हजार की तैयार कर तथा फर्जी इकरारनामा के जरिए 7 लाख रूपये लेकर रूपयों का गबन किया गया था । सुमित आहूजा की रिपोर्ट पर थाना गोरखपुर में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई । गठित टीम के द्वारा आरोपी विंसेंट पाल को पकड़ा गया जिससे सघन पूछताछ की गई । पूछतांछ में पाया गया कि आरोपी विंसेंट पाल जो पूर्व में पवनसुत कांप्लेक्स गोरखपुर में एयरटेल एवं रिलायंस स्टोर की दुकान चलाता था दुकान चलाने हेतु सुमित अहूजा से नगदी 7 लाख लेकर इसके एवज में एच.डी.एफ.सी. बैंक की दो फर्जी एफ.डी. तथा दो कूट रचित इकरारनामा फर्जी व्यक्तियों के नाम से तैयार कर दिया एवं उसके बाद से विभिन्न जगहों पर अपना निवास स्थान बदलकर रहने लगा । साइबर सेल की मदद से तलाश करते हुए आरोपी को विजयनगर से अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया है तथा आरोपी के पास से एचडीएफसी बैंक की फर्जी एफडी तथा फर्जी व्यक्तियों के नाम से तैयार किया गया इकरारनामा जप्त किया गया है।
Created On :   13 Aug 2020 6:23 PM IST