नकली इंजेक्शन के सौदागरों से 4 दिन होगी सघन पूछताछ

Fake injection dealers will be questioned for 4 days
नकली इंजेक्शन के सौदागरों से 4 दिन होगी सघन पूछताछ
नकली इंजेक्शन के सौदागरों से 4 दिन होगी सघन पूछताछ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर मामले में गुजरात से लाए गये सौदागरों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में आरोपी दवा सप्लायर सपन जैन व नकली इंजेक्शन तैयार करने वाले कौशल वोरा व पुनीत शाह के अलावा रीवा निवासी सुनील मिश्रा को देर रात जबलपुर लाया गया था। रात में मेडिकल चेकअप के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था। 
रिमांड मिलने के बाद पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर जबलपुर में कितने इंजेक्शन भेजे गये थे इसका पता लगाएगी। सूत्रों के अनुसार नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल संचालक मोखा व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ ओमती थाने में मामला दर्ज किया गया था। उक्त प्रकरण में सिटी अस्पताल में दवा की सप्लाई करने वाले भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन के अलावा इंजेक्शन बनाकर बेचने वाले कौशल वोरा, पुनीत शाह व सुनील मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया था। गुजरात से जबलपुर लाये जाने के बाद देर रात सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर विधिवत उनकी गिरफ्तारी की गई। 
कहाँ-कहाँ सप्लाई 
 एसआईटी द्वारा सभी आरोपियों से देर रात तक पूछताछ की गई। एसआईटी द्वारा चारों से अलग-अलग और फिर एक साथ पूछताछ की गई ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों द्वारा जो जानकारी दी जा रही है वह सही है और उनके द्वारा जबलपुर में कितने नकली इंजेक्शनों की सप्लाई की गई थी। साथ ही उनके द्वारा सिटी अस्पताल के अलावा कहीं और तो सप्लाई नहीं की गई है इसका भी पता लगाया जा रहा है।       

Created On :   18 Jun 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story