ऑनलाइन लिया कर्ज लौटाने के बावजूद रिश्तेदारों को भेजी फर्जी अश्लील तस्वीरें

Fake obscene pictures sent to relatives despite returning the loan taken online
ऑनलाइन लिया कर्ज लौटाने के बावजूद रिश्तेदारों को भेजी फर्जी अश्लील तस्वीरें
सावधान ऑनलाइन लिया कर्ज लौटाने के बावजूद रिश्तेदारों को भेजी फर्जी अश्लील तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोबाइल एप के जरिए कर्ज लेने वालों की फर्जी अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मुंबई के एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है कि लिया गया कर्ज वापस करने के बावजूद उसके और उसके बेटे की फर्जी तरीके से तैयार की गई अश्लील तस्वीरें रिश्तेदारों को भेज दी गईं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 3 मई को उन्हें मोबाइल पर एक संदेश आया था जिसमें बिना किसी झंझट के तुरंत कर्ज देने की बात लिखी हुई थी। पैसों की जरूरत होने के चलते उन्होंने लिंक पर क्लिक किया जिसके बाद उन्होंने दत्ता रूपी नाम का ऐप डाउनलोड कर लिया। ऐप पर जरूरी जानकारी भरने के बाद 8 मई को उन्होंने 8800 रुपए का कर्ज मिल गया। 10 मई को उन्हें वसूली एजेंट ने फोन किया और 10720 रुपए वापस लौटाने को कहा। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने 11 मई को पैसे वापस लौटा दिए। लेकिन इसके बावजूद वसूली एजेंट उन्हें लगातार फोन करते रहे और दावा करते रहे कि जो उन्होंने जो पैसे लौटाए वो किसी और के खाते में चले गए हैं। लगातार पैसे देने के लिए दबाव बनाने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ उनके 8 साल के बेटे की भी फर्जी अश्लील तस्वीर बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेज दी। परेशान व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब ऑनलाइन कर्ज लेने वालों की फर्जी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई और जान पहचान वाले लोगों को भेज दी गईं। इससे परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या भी कर ली थी। 

 

Created On :   15 May 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story