फर्जी पुलिस वाले ने मोबाइल छीन ट्रांसफर कर लिए पांच लाख रुपए

Fake policeman snatched mobile and transferred five lakh rupees
फर्जी पुलिस वाले ने मोबाइल छीन ट्रांसफर कर लिए पांच लाख रुपए
ठगी फर्जी पुलिस वाले ने मोबाइल छीन ट्रांसफर कर लिए पांच लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले की कलवा पुलिस ने एक ऐसे फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है, जिसने एक छात्र का मोबाइल फोन लेकर ऐप के जरिए अपने खाते में पांच लाख 72 हजार 964 रुपए ट्रांसफर कर लिए। मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी का नाम रामदास जगताप है। जगताप पुलिस यूनिफॉर्म में आर एल जगताप, सहायक निरीक्षक का बैच लगाकर रखता था। जगताप ने पुलिस की वर्दी पहनकर कलवा इलाके में आटोरिक्शा से जा रहे एक छात्र को रोका और उसे अपने फोन से कुछ संदेश मिटाने को कहा और फिर उसका मोबाइल अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद जगताप ने मोबाइल में एक ऐप के जरिए छात्र के खाते से अपने खाते में 7669 अमेरिकी डालर(यानी पांच लाख 72 हजार 964 रुपए) अपने खाते में स्थानांतरित कर लिए। पीड़ित छात्र ने इस घटना की पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी जगताप को भिवंडी के कशेली इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पाससे 1 लाख 40 हजार की नकदी और 1 लाख 60 हजार मूल्य की कार जब्त की है। मामले की जांच के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। 

 

Created On :   19 Nov 2022 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story