MIM नेता के ऑफिस से मिले नकली आधार और राशन कार्ड, फर्जी मतदान की कर रहा था तैयारी 

Fake ration card and Aadhaar card seized from MIM leaders office, preparing for fake voting
MIM नेता के ऑफिस से मिले नकली आधार और राशन कार्ड, फर्जी मतदान की कर रहा था तैयारी 
MIM नेता के ऑफिस से मिले नकली आधार और राशन कार्ड, फर्जी मतदान की कर रहा था तैयारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिल्डर को अगवा कर फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के भिवंडी प्रमुख मोहम्मद खालिद शेख उर्फ गुड्डू के ऑफिस में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में नकली राशनकार्ड और आधारकार्ड बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल शेख और उसके साथी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। डीसीपी राजकुमार शिंदे के मुताबिक शेख के निजी ऑफिस में तलाशी के दौरान पुलिस को 38 राशन कार्ड और रबर स्टैंप मिले। यही नहीं ऑफिस से 30 आधारकार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने राशनकार्ड जांच के लिए संबंधित ऑफिस में भेजा गया तो पता चला कि राशनकार्ड और मुहर दोनों फर्जी हैं। इसके अलावा आधार कार्ड की जांच की गई तो उसमें के कुछ पूरी तरह फर्जी थे। पुलिस कुछ लोगों तक पहुंची, जिनके नाम आधारकार्ड जारी किए गए थे, तो उन्होंने बताया कि आधारकार्ड में दी गई ज्यादातर जानकारियां फर्जी हैं और ये उन्होंने नहीं बनवाया है।

पुलिस ने शेख से इस बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि फर्जी मतदान के लिए वह इस तरह के दस्तावेज तैयार कर रहा था। फर्जी नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराकर वह अपने नाम पर फर्जी वोटिंग कराना चाहता था। इसके बाद पुलिस ने शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467 और 472 के तहत ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में भी एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले उसके खिलाफ जबरन वसूले के छह मामले दर्ज किए जा चुके हैं। शेख ने साल 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन उसका पर्चा खारिज हो गया था।  

 

Created On :   23 Oct 2020 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story