- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली रेमडेसिविर मामला : दिल्ली में...
नकली रेमडेसिविर मामला : दिल्ली में मिली मोखा के बेटे की लोकेशन, टीम रवाना, मददगारों की भी लिस्ट बनाएगी एसआईटी
राजदार के घर छापा, अस्पताल से हार्ड डिस्क जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमित मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाने के मामले में आरोपी सिटी हॉस्पिटल संचालक सरबजीत सिंह मोखा के फरार बेटे हरकरण सिंह की लोकेशन पुलिस को नई दिल्ली की मिली है। एसआईटी की एक टीम उसे लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है और इधर मोखा के मददगार भी निशाने पर हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने मोखा के गोरखपुर चंद्रिका टॉवर निवासी एक राजदार राकेश शर्मा घर पर भी छापामार शैली में दबिश दी। वह तो नहीं मिला लेकिन यहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वहीं पुलिस ने सिटी अस्पताल की एकाउंट शाखा से एक कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क भी जब्त की गई। बताया गया है कि यह वह कम्प्यूटर है, जिसमें नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों का लेखा-जोखा था, जिस डिलीट कर दिया गया है।
ससुराल में है हरकरण - पुलिस सूत्रों की मानें तो मोखा के बेटे हरकरण सिंह की लोकेशन एसआईटी को नई दिल्ली की मिली है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शायद अपने परिवार को कानूनी पेंच में फँसता देख हरकरण किसी वरिष्ठ कानूनी सलाहकार से मिलने के लिए वहाँ गया है और अपने पिता तथा उसके सहयोगियों के बाहर आने का रास्ता निकालना चाह रहा है। हरकरण की यह लोकेशन मिलते ही एसआईटी की एक टीम भी शुक्रवार को रवाना हो गई है और शायद जल्द ही उसे खोजकर शहर में लेकर आ जाएगी। मोखा के बेटे की ससुराल दिल्ली में है।
सामने आ सकते हैं कई नाम
जानकारों की मानें तो अभी तक मोखा की इस मामले में कितने लोगों ने मदद की है अब इस बारे में भी पतासाजी कर उनकी लिस्ट बनाकर एक-एक कर बुलाते हुए उनसे भी आगामी दिनों में पूछताछ की जाएगी। यदि ऐसा होता है तो इस मामले से जुड़े शहर के कुछ बड़ी राजनैतिक हस्तियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
डिलीट करवा दिया था डाटा
जानकारों की मानें तो सरबजीतसिंह मोखा को जब यह जानकारी लगी कि उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली हैं और इसे मुहैया कराने वाला सपन पकड़ा गया है तो उसने तत्काल अपने अस्पताल में एकाउंट शाखा में कार्यरत एक कर्मी अरूप से कहकर इंजेक्शन से संबंिधत डाटा को डिलीट करवा दिया था। इसके बाद एसआईटी ने उक्त हार्डडिस्क को भी जब्त किया है।
कई राज जानता है राकेश शर्मा
इस बीच मोखा के राजदार राकेश शर्मा के चंद्रिका टॉवर स्थित घर पर एसआईटी ने छापा मारा। उसके परिजनों से भी पूछताछ की गई और इंदौर समेत अन्य शहरों के उसके ठिकानों की जानकारी भी जुटाई गई है। एसआईटी को यह जानकारी भी लगी है कि मूलत: जबलपुर निवासी राकेश शर्मा ने ही इंदौर में सुनील मिश्रा को नकली इंजेक्शन के एवज में 15 लाख रुपए भी दिए थे। वहीं एसआईटी को यह भी मालूम चला है कि मोखा द्वारा शहर के बाहर जो भी इंवेस्टमेंट किया जाता था वह राकेश के जरिए ही होता था।
Created On :   22 May 2021 2:51 PM IST