ड्यूटी से बचने कोरोना की लगाई फर्जी रिपोर्ट

Fake report of Corona to avoid duty
ड्यूटी से बचने कोरोना की लगाई फर्जी रिपोर्ट
ड्यूटी से बचने कोरोना की लगाई फर्जी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला परियोजना समन्वयक ऑफिस में कार्यरत संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर की शिकायत संभागायुक्त व कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँची है। शिकायत में जिक्र है कि उक्त ऑपरेटर की ड्यूटी 30 अप्रैल 2021 को मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जानकारी भरने में लगी थी। लेकिन उन्होंने कम्प्यूटर से छेड़-छाड़ कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की फर्जी रिपोर्ट ऑफिस में लगा दी। बाद में नियंत्रणकर्ता अधिकारी मेडिकल कॉलेज और प्रशासन ने पूछे बिना, ऑपरेटर ने जो अपने ऑफिस से कार्यमुक्त हो चुका था, डीपीसी कार्यालय में वापस ज्वॉइनिंग भी ले ली।  बताया जा रहा है कि गत वर्ष ऑपरेटर की ड्यूटी कोरोना कंट्रोल रूम में लगी थी, जिसे उन्होंने साँठ-गाँठ कर अलग करा लिया था। इस संबंध में डीपीसी आरपी चतुर्वेदी का कहना है कि ऑपरेटर ने कोरोना की रिपोर्ट जमा की थी, उसी के आधार पर वह मेडिकल में ड्यूटी करने नहीं गया था, लेकिन वह रिपोर्ट फर्जी है उसके बारे में उन्हें फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं, न इस संबंध में कोई शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है।  
 

Created On :   25 Jun 2021 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story