नकली एसडीएम और पुलिस ने मचाया उत्पात, छीने मोबाइल

17 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस नकली एसडीएम और पुलिस ने मचाया उत्पात, छीने मोबाइल

डिजिटल डेस्क सतना । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुष्पराज कॉलोनी में नकली एसडीएम और पुलिस बनकर आए माफिया ने दबंगई के दम पर बारात घर समेत दर्जन भर गरीबों के मकान तोड़ दिए।रात दो बजे अचानक धमके माफिया ने बारातघर के गार्ड समेत बगल के घरों में रहने वाले परिवारों को बंधक बनाकर मोबाइल भी छीन लिए थे। इन गुंडों में लखनऊ से आए महिला और पुरुष बांउसरो का गैंग भी शामिल था।इस सनसनीखेज घटना के सामने आने पर पुलिस ने पैलेस संचालक सुरेश गुप्ता और मकान मालिक सुरेश खैरवार की तरफ से लूट,जालसाजी,बलवा और मारपीट की धाराओं के तहत दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए हैं। पुलिस ने  मास्टर माइंड भागवत समेत 17 आरोपियों को हिरासत में लिया है तो बाउंसरों के सप्लायर कम्पनी सेवन विंग्स सिक्योरिटी लखनऊ के संचालन पुनीत राणा की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस एक कार ,दो हाइवा और दो जेसीबी भी जब्त की हैं।

Created On :   19 Dec 2021 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story