अग्निवीरों से धोखाधड़ी करने वाला फर्जी सैनिक पकड़ाया

मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दबोचा, गोराबाजार थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला अग्निवीरों से धोखाधड़ी करने वाला फर्जी सैनिक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सदर क्षेत्र में सेना की भर्ती में शामिल होकर अग्निवीर बनने आए बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने वाले एक फर्जी सैनिक को सेना की वर्दी में घूमते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद जालसाज को गोराबाजार थाने पहुँचाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 140, 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि उसने भर्ती के नाम पर कितने लोगों से पैसे लिए थे।
इस संबंध में टीआई विजय परस्ते ने बताया कि कर्नल अभिजीत पाल जैकब मिलिट्री अस्पताल जबलपुर के द्वारा एक लिखित प्रतिवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेखित किया गया था कि 13 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने आपको आर्मी का सैनिक बताकर अग्निवीर भर्ती में सम्मिलित होने वाले युवकों से भर्ती के लिए अवैध रूप से पैसों की वसूली कर रहा है। उपरोक्त गोपनीय सूचना की तस्दीक करने के दौरान संदेही राहुल सिंह चौहान को सेना की वर्दी में रेलवे स्टेशन जबलपुर के पास एक नागरिक से अवैध परितोषण लेते हुए पकड़ा गया। पूछताछ की जाने पर उसने खुद को सिग्नल कोर अस्पताल में सेवारत होना बताया था। उसके द्वारा बताई गई जानकारी सत्यापित कराए जाने पर पता चला कि वह सिग्नल सैन्य अस्पताल का सेवारत सैनिक नहीं है। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दबोचा
जानकारों के अनुसार सूचना मिलने पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने जालसाज को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा था। आरोपी को सूबेदार सेल्वाराजू, हवलदार रविन्दर चौहान, मेजर एके पाण्डेय एवं सिपाही चन्द्रपाल आदि ने पूछताछ कर थाने पहँुचाया। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह सेवारत सैनिक नहीं है, उसे एक सेवारत सैनिक के माध्यम से सैन्य अस्पताल जबलपुर में प्रवेश मिला जिसके विवरण का सत्यापन किया जा रहा है।
आईडी व सेना वर्दी आदि सामान बरामद
जालसाज के पास आधारकार्ड, सिग्नल की वर्दी में फोटो, सिग्नल की चीता वर्दी में फौजी गाड़ी के साथ फोटो, कोविड वैक्सीनेशन कार्ड, फौजी जवानों के साथ फोटो आदि सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2-3 दिनों से मंडला रोड स्थित होटल डाल्फिन तिलहरी में रह रहा था। जहाँ से सेना की वर्दी सहित उसका निजी सामान पड़ा हुआ है।

 

Created On :   15 Sept 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story