बंदूक की नोंक पर मेरे खिलाफ लिए जा रहे फर्जी बयान, मां को लिखे पत्र में संजय राऊत का दावा 

Fake statements being taken against me at gun point -
बंदूक की नोंक पर मेरे खिलाफ लिए जा रहे फर्जी बयान, मां को लिखे पत्र में संजय राऊत का दावा 
मनी लांड्रिंग मामला बंदूक की नोंक पर मेरे खिलाफ लिए जा रहे फर्जी बयान, मां को लिखे पत्र में संजय राऊत का दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोगों को डरा धमकाकर बंदूक की नोंक पर मेरे खिलाफ फर्जी बयान देने को मजबूर किया जा रहा है। मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने अपनी मां को लिए एक भावनात्मक पत्र में यह दावा किया है। सोशल मीडिया के जरिए साझा किए गए इस पत्र में राऊत ने लिखा है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं और अपरोक्ष रुप से उन पर ठाकरे का साथ छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने लिखा है कि ईडी और आयकर के डर से कई शिवसेना सांसद और विधायक पार्टी छोड़कर चले गए हैं लेकिन मुझे बेईमानों की सूची में नहीं शामिल होना है इसलिए मेरे खिलाफ झूठे सबूत तैयार कर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। राऊत ने लिखा है कि मैं न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले अदालत के बाहर की बेंच पर बैठकर यह पत्र लिख रहा हूं। मैं निश्चित रुप से वापस आऊंगा। जिस तरह तुम मेरी मां हो उसी तरह शिवसेना भी हमारी मां है। मुझ पर मां के साथ बेईमानी करने का दबाव था। मैं उन धमकियों से नहीं डरा इसलिए जेल जाना पड़ा। 8 अगस्त को राऊत ने यह पत्र लिखा था जिसे उनके आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट के जरिए साझा किया गया है। पत्र में राऊत ने लिखा है कि जिस तरह सिपाही देश की सीमा पर लड़ता है उसी तरह मैं भी अन्याय के खिलाफ लड़ रहा हूं। अगर शिवसेना को बचाना है तो लड़ना ही होगा। उन्होंने आगे लिखा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ रोहित पवार को भी परेशान किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद ही नया स्वतंत्रता पर्व मनाया जाएगा और लोकतंत्र का फिर जन्म होगा।  
 

Created On :   12 Oct 2022 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story