कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर करते थे वसूली 

Fake TC arrested : Make recovery in the name of Corona report
कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर करते थे वसूली 
पकड़ाए फर्जी टीसी कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर करते थे वसूली 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो इस आपदा में भी अपने लिए अवसर खोज रहे हैं। लॉकलाउन के चलते लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं। इस लिए यात्रियों से उगाही के लिए कई लोग फर्जी टिकट चेकर बन कर रेलवे प्लेटफार्मों पर टिकट चेक करने लगे। मध्य रेलवे में ऐसे 5 फर्जी टीसी पकड़े गए हैं। मध्य रेलवे ने यात्रियों को फर्जी टिकट निरीक्षकों से सावधान रहने की अपील की है। दरअसल इस साल रेलवे प्लेटफार्म और रेल गाड़ियों में यात्रियों के टिकट की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे पांच फर्जी टिकट निरीक्षक पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपी कभी टिकट और कभी कोरोना जांच रिपोर्ट के नाम पर यात्रियों को धमका कर उसने पैसे वसूल कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में इस साल जनवरी से अगस्त के बीच यानी आठ महीनों में पांच फर्जी टिकट निरीक्षक पकड़े जा चुके हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते लोकल ट्रेनों और लंबी दूरी की गाड़ियों में यात्रा के लिए कई तरह की पाबंदियां हैं। मास्क पहनने, निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाने जैसे नियमों के चलते यात्री भी टिकट निरीक्षकों से डरते हैं। यात्रियों के इसी डर का फायदा उठाकर कुछ लोग स्टेशन परिसर में टिकट निरीक्षक बनकर यात्रियों को जांच के नाम पर रोकते हैं और फिर मामले सुलझाने के नाम पर उसने पैसे ऐंठ लेते हैं। 

इसी तरह के एक मामले में कुछ दिनों पहले दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर मुख्य टिकट कलेक्टर सुखवीर जाटव ने एक व्यक्ति को यात्रियों के टिकट की जांच करते देखा। लेकिन जाटव ने उसे पहले कभी नहीं देखा था इसलिए उसके पास पहुंचे और उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा। पोल खुलने के डर से आरोपी भागने लगा लेकिन रेलवे पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया। इसी तरह मई महीने में कुशीनगर एक्सप्रेस में अप्रैल महीने के दौरान कामायनी एक्सप्रेस में नकली टिकट निरीक्षक यात्रियों से वसूली करते पकड़े गए थे। कुर्ला और सायन स्टेशनों पर भी मार्च महीने में नकली टिकट निरीक्षक पकड़े गए थे। इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही रेलवे ने यात्रियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। 

 

Created On :   30 Aug 2021 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story