आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के नाम पर यात्रियों से वसूली करने वाला फर्जी टीसी गिरफ्तार

Fake TC arresting passengers in the name of RT-PCR test report arrested
आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के नाम पर यात्रियों से वसूली करने वाला फर्जी टीसी गिरफ्तार
आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के नाम पर यात्रियों से वसूली करने वाला फर्जी टीसी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबी दूसरी की ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों से आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट और टिकट की जांच के बहाने पैसे वसूलने वाले एक फर्जी टिकट कलेक्टर (सीटी) को जीआरपी ने कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष सोनवणे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि लॉकडाउन के चलते फिलहाल उसके पास कोई काम नहीं था इसलिए टीसी बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों ने टीसी द्वारा जबरन वसूली की शिकायत की थी। बुधवार को गाड़ी संख्या 07057 से परभणी से कल्याण पहुंचे कुमार शिवजी जाधव नाम के एक यात्री ने सीपीडीएस टीम के एएसआई एसके सैनी को बताया कि प्लेटफॉर्म 4-5 पर एक संदिग्ध टीसी ने उसकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट और टिकट की जांच की और पैसे मांगे।

परभणी के यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने कल्याण स्टेशन से दबोचा

इसके बाद जाधव की निशानदेही पर सोनवणे को दबोच लिया गया। उससे पहचान पत्र की मांग की गई तो उसने बताया कि वह टीसी नहीं है बल्कि फर्जी तरीके से यात्रियों की जांच कर उनसे पैसे वसूल रहा था। लॉकडाउन में बेरोजगारी के चलते उसने ऐसा किया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी के पहले से कल्याण इलाके में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास एक अस्पताल का फर्जी पहचानपत्र भी मिला जिसका इस्तेमाल कर वह लॉकडाउन के दौरान बाहर घूमता था।
 

Created On :   26 May 2021 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story