केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण कृषि उपज की कीमतों में गिरावट

Fall prices of agricultural produce due to the neglect of the central government - Pawar
केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण कृषि उपज की कीमतों में गिरावट
शरद पवार का दावा केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण कृषि उपज की कीमतों में गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने किसानों की समस्याओं और कृषि उपज की कीमतों में गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अनदेखी के कारण कृषि उपज की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। रविवार को पवार ने पुणे के जुन्नर में पूर्व विधायक शिवाजीराव काले की प्रतिमा का अनावरण किया किया। पवार कहा कि मैं केंद्र की यूपीए सरकार के दौरान 10 सालों तक कृषि मंत्री था। मेरा अनुभव है कि कृषि उपज का बेहतर कीमत दी गई, तो किसान देश की जरूरत के अलावा दूसरे देशों को भी अनाज उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं ओर ध्यान नहीं दे रही है। देश में कृषि उपज की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। किसान कीमत न मिलने के कारण टमाटर को सड़कों पर फेंक दे रहे हैं। किसानों को प्याज का उत्पादन खर्च भी नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार को टमाटर, प्याज, अंगूर समेत अन्य फसलों को अच्छी कीमत देने की भूमिका अपनानी चाहिए। पवार ने कहा कि पिछले कई समय से शक्कर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यदि शक्कर की कीमतों में वृद्धि कायम रही तो गन्ने को अच्छी कीमत मिल सकती है पर केवल एक फसल को अच्छी कीमत मिलने से किसानों की उन्नति नहीं हो सकती है।    

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ थी। इस पर पवार ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के लोगों ने भीड़ टालने की सलाह दी है। लेकिन कोरोना के कारण पिछले दो सालों से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था। आयोजकों ने मुझे कोरोना के नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया था। इसलिए मैंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला किया। जबकि प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। पुणे के कई तहसीलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन तहसीलों में कोरोना के नियंत्रण के लिए प्रयास करना पड़ेगा। 
 

Created On :   5 Sept 2021 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story