घर वालों ने तोड़ा शादी का रिश्ता, कपल ने मजबूरी में उठाया ये कदम

family break marriage, couple took this step
घर वालों ने तोड़ा शादी का रिश्ता, कपल ने मजबूरी में उठाया ये कदम
घर वालों ने तोड़ा शादी का रिश्ता, कपल ने मजबूरी में उठाया ये कदम

डिजिटल डेस्क सतना। डेढ़ माह  पहले जब वो 20 वर्षीया युवती रहस्यमयी अंदाज में घर से गायब हुई तब वो कुंवारी थी, मगर मंगलवार को तकरीबन इसी अंदाज में जिस वक्त वो नादन के देहात थाने में पहुंची तब वो अकेली नहीं थी। वो न केवल शादी-शुदा थी बल्कि इस नवव्याहता का पति भी उसके साथ था। ये नजारा देख थाने में मौजूद पुलिस स्टाफ  भी पल भर के लिए चकरा गया। असल में युवती जिस शख्स के साथ शादी करके लौटी वो कोई पराया नहीं बल्कि वही लडक़ा था जिसे उसके माता -पिता ने पहले से ही बतौर दामाद  चुन रखा था लेकिन रिश्ता पक्का हो जाने के बाद वर-वधू के पक्ष बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और रिश्ता टूट गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया। थोड़ी देर पंचायत चली और अंतत हंसी-खुशी पुलिस ने नव विवाहित जोड़े का थाने से विदाई दे दी।  
करीब आ चुके थे दोनों
जब परिजन ने युवक-युवती का रिश्ता तय किया तो दोनों के बीच हर दिन बातचीत होने लगी, कई बार मुलाकात भी हुई जिससे उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। उन्होंने भावी जीवन के सपने भी बुन डाले। इस बीच किसी वजह से दोनों परिवारों ने रिश्ता तोडऩे का फैसला कर लिया, लेकिन  युवक - युवती तब तक साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे। लेकिन तब तक ये भी तय हो चुका था कि परिवार के लोग रिश्ते को आगें नहीं बढ़ाएंगे ।
चित्रकूट में काटे दिन  
कहते हैं,11 अक्टूबर को  युवती अपने घर से भाग निकली और युवक के साथ चित्रकूट चली गई। दोनों ने जिला न्यायालय में नोटरी स्टांप पर दस्तखत कर शादी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे। डेढ़ माह बाद मंगलवार को युवती ने देहात थाने में उपस्थित होकर अपने अपहरण में गायब होने की खबर को खारिज कर पति के साथ रहने की इच्छा जताई।  पुलिस ने उसके माता-पिता को बुलाया तो उन लोगों ने पहले विरोध किया पर जब बेटी नहीं मानी तो वापस लौट गए, जिसके बाद युवती अपने पति के साथ ससुराल चली गई।

 

Created On :   29 Nov 2017 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story