- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पारिवारिक विवाद -5 वर्षीय मासूम को...
पारिवारिक विवाद -5 वर्षीय मासूम को जबरन ले जाने की कोशिश, मासूम के पिता की करतूत
डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां गोरखपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर रामपुर में आत अपरांह पारिवारिक विवाद में ग्वालियर से आए आरोपियों ने तनानत फायर कर दिए । आरोपीगण एक 5 वर्षीय मासूम को अपने साथ जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे । इस पर बच्ची की माँ तथा आस पास के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने चार फायर कर दिए फायर करने वालों में इस मासूम बच्ची का पिता भी शामिल है । पुलिस ने इस संबंध में बताया कि रामपुर निवासी श्वाती का विवाह ग्वालियर के शिवराम के साथ हुआ था । पिछले दिनों श्वाती अपनी 5 वर्षीय बेटी शिवानी के साथअपने मायके आ गई थी । शिवकुमार आज दो महिलाओं सहित तीन अन्य साथियों के साथ कार सेअपनी ससुराल आया और अपनी पांच वर्षीय बेटी को जबरन उठाकर ले जाने लगा । लोगों के विरोध करने पर सभी आरोपी फायर कर कार वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए । घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था । आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है ।
Created On :   10 Sept 2021 7:03 PM IST