बोले - हमें बख्श दीजिए, इसी तरह बदनाम होते रहे तो हम नहीं जी सकेंगे

Family hurt by politics over Disha Salians death Case
बोले - हमें बख्श दीजिए, इसी तरह बदनाम होते रहे तो हम नहीं जी सकेंगे
दिशा सालियन की मौत पर राजनीति से आहत परिजन बोले - हमें बख्श दीजिए, इसी तरह बदनाम होते रहे तो हम नहीं जी सकेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की बलात्कार करके हत्या किए जाने के दावे पर दिशा सालियान के माता-पिता ने चुप्पी तोड़ी है। दिशा के आत्महत्या को लेकर जारी राजनीति से दुखी दिशा की मां वासंती सालियान का दर्द छलक गया। मीडिया से बातचीत में वासंती ने कहा कि मेरी अपील है कि हमें तकलीफ न दिया जाए। हमें बख्श दीजिए। यदि हमें इसी तरह से बदनाम किया गया तो हम लोग भी नहीं जिएंगे। इसके जिम्मेदार राजनीति करने वाले लोग ही होंगे। 

दुष्कर्म-हत्या का दावा झुठा 

मंगलवार को वासंती ने कहा कि बलात्कार करके हत्या करने का दावा झूठा है। दिशा का आखिर क्यों कोई हत्या करेगा? मंगलवार को मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर ने दिशा के माता-पिता से मुलाकात की। दिशा के परिजनों ने महौपार को राज्य महिला आयोग को लिखा हुआ एक शिकायत पत्र सौंपा। वासंती ने कहा कि दिशा ने मुझे बताया था कि उनका एक बड़ा सौदा रद्द हो गया है। लेकिन हमें नहीं पता था कि सौदा रद्द होने के मामले को इतनी गंभीरता से लेगी। वासंती ने कहा कि हमने अपनी इकौलती बेटी को खोया है। राजनीति के कारण मेरी मृतक बेटी को आत्मा को शांति नहीं मिल पाई है। हमारे लिए हर दिन मौत के समान है। वासंती ने कहा कि हम अपने भलाई के लिए नेताओं को चुनाव में वोट देते हैं। यही लोग हमारी बेटी को बदनाम कर रहे हैं। नेताओं को हमें बदनाम करने का क्या अधिकार है? वासंती ने कहा कि पुलिस जांच में हमने बयान दे दिया था। पुलिस जांच भी हो गई थी। इसके बावजूद उस मामले को पता नहीं क्यों फिर से उछाला जा रहा है?

इस गंदी राजनीति से दिशा के परिजन दुखीः किशोरी पेडणेकर

दूसरी ओर महापौर पेडणेकर ने कहा कि दिशा की आत्महत्या को लेकर जारी गंदी राजनीति से उनसे माता-पिता बहुत दुखी हैं। लगातार हो रही बदनामी से परेशान दिशा के माता-पिता के मन में आत्महत्या का ख्याल आने लगा है। पेडणेकर ने कहा कि दिशा के माता-पिता की अनुमति के बाद ही मैंने उनसे मुलाकात की है। इसके पहले बीते शनिवार को केंद्रीय मंत्री राणे ने दावा किया था कि दिशा की बलात्कार करके हत्या की थी। लेकिन दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। 

7 मार्च के बाद सबूत सामने आएंगे- चंद्रकांत पाटील

इस बीच दिशा सालियन की मौत को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिशा सालियान आत्महत्या मामले में कोई राजनीति नहीं हो रही है। पाटील ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी सबूत 7 मार्च के बाद सामने आ जाएंगे। कौन-कौन लोग जेल जाएंगे, यह स्पष्ट हो जाएगा। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे तथा भाजपा विधायक नितेश राणे ने ट्वीट करके मुंबई की महापौर पेडणेकर पर निशाना साधा है। नितेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि महापौर पेडणेकर ने दिशा के माता और पिता से मुलाकात की है लेकिन मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने 9 जून को मिलने के लिए क्यों नहीं सोचा। नितेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि महापौर पेडणेकर दिशा के परिजनों पर राजनीतिक दबाव नहीं डालेंगी। यह एक राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि न्याय दिलाने की राजनीति है। वहीं एक अन्य ट्वीट में नितेश ने कहा कि महापौर पेडणेकर ने राज्य महिला आयोग से जांच की मांग करके शिवसेना के लिए कब्र खोद दिया है। 

 

Created On :   22 Feb 2022 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story