कोरोना पेसेंट के परिजनों ने पटवारी और सचिव से की मारपीट  

Family members of Corona Pacent beat up Patwari and Secretary
 कोरोना पेसेंट के परिजनों ने पटवारी और सचिव से की मारपीट  
 कोरोना पेसेंट के परिजनों ने पटवारी और सचिव से की मारपीट  

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना क्षेत्र के गुगड़ी गांव में कोरोना संक्रमित महिला के परिजनों ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात पटवारी रामनरेश और पंचायत सचिव से मारपीट कर दी। गौरतलब है कि 16 अगस्त को इस गांव की एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद उसके घर के आसपास का इलाका कंटेनमेंट  एरिया प्रशासन द्वारा घोषित किया गया था। इस दौरान प्रशासनिक अमले द्वारा बैरीकेड्स लगाए गए थे। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव महिला के परिजनों द्वारा  सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए बेरीकेड्स को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर मौजूद पटवारी और सचिव ने शासन के निर्देशों का हवाला देकर उन्हें रोका तो महिला के पति और अन्य परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए दोनों कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इस घटना की शिकायत पीडि़तों ने अमदरा थाने में की है, जिस पर टीआई महेन्द्र ओझा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। टीआई श्री ओझा ने बताया कि पटवारी और सचिव द्वारा दिए गए आवेदन की जांच का जिम्मा झुकेही चौकी के प्रभारी को दिया गया है। फिलहाल पटवारी रामनरेश पर हुए हमले की जांच और घटनास्थल पर ग्रामीणों के बयानों के बाद  पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
इनका कहना है-
गुगड़ी ग्राम में हल्का पटवारी के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिली है। अमदरा थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने एवं लोक सेवक के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ  प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश अग्रवाल, एसडीएम मैहर
 

Created On :   26 Aug 2020 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story