शिर्डी एयरपोर्ट के पास बसाया जाएगा नया शहर

Famous religious tourist destination - New city to be built near Shirdi airport
शिर्डी एयरपोर्ट के पास बसाया जाएगा नया शहर
प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शिर्डी एयरपोर्ट के पास बसाया जाएगा नया शहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अहमदनगर के शिर्डी हवाई अड्डे के पास सभी सुविधा से युक्त नया शहर बसाया जाएगा। इस इलाके का नाम एरिया अराउंड शिर्डी हब एयरपोर्ट यानी "आशा" होगा। नए शहर को महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी विकसित करेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में वर्षा पर महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिर्डी हवाईअड्डे के पास सभी सुविधायुक्त शहर बसाने को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि शिर्डी देश का एक प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल है। हर साल यहां देश और विदेश से लाखों पर्यटक साईंबाबा मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। शिर्डी हवाई अड्डे और उसके पास के परिसर का विकास होने पर विभिन्न परियोजनाओं को निवेश के लिए आकर्षित किया जा सकेगा।

हवाई अड्डे के परिसर में आधारभूत सुविधा निर्माण होने पर पर्यटन व्यवसाय को और गति मिल सकेगी। यह राज्य का उत्तम विकास केंद्र बन सकेगा। नए रोजगार का सृजन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे के निर्माण किया जाना चाहिए। केवल विकास के नाम पर हवाई अड्डा शुरू करके विकास न किया जाए। जहां पर औद्योगिक और पर्यटन को गति मिल सकेगी और रोजगार के मौके उपलब्ध हो सकेंगे ऐसे स्थलों पर हवाई अड्डे के निर्माण किया जाना चाहिए। 

 

Created On :   29 Sept 2021 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story