- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेरहमी से किसान की पिटाई, मौत
बेरहमी से किसान की पिटाई, मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में विगत 13 फरवरी की रात श्याम सुंदर केवट नामक किसान अपने खेत में मशीन चालू करने गया था। वहाँ उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गयी थी और शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी। इस बीच थाने में मारपीट करने वालोंं के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
उधर मृतक के पुत्र ने अपने पिता की थाने में पिटाई का आरोप लगाया था, बाद में किन्हीं कारणोंवश परिजनों ने यह बयान बदल दिया था, लेकिन घटना के दस दिन बाद तक किसी को आरोपी नहीं बनाए जाने से माढ़ोताल पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार घटना दिनांक को श्याम सुंदर केवट उम्र 45 वर्ष निवासी बेनीखेड़ा अपने आगासौद स्थित खेत में मशीन चालू करने गया था। वहाँ पर कुछ लोग शराब पी रहे थे और विवाद होने पर मारपीट की गयी थी और इसे एक्सीडेंट बताया गया था।
घायल को 14 फरवरी को मेडिकल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उसे सेठ मन्नूलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहाँ उसकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर 18 फरवरी को मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे उसकी मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
बेटे ने लगाए थे गंभीर आरोप -
ज्ञात हो कि इस मामले में मृतक के पुत्र ने गंभीर आरोप लगाए थे। उसने बताया था कि उसके पिता खेत में मशीन चालू करने गये थे, वहाँ पर विवाद होने पर उन्हें व दूसरे पक्ष के लोगों को पुलिस पकड़कर थाने ले गयी थी। थाने में उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी थी। वहीं इसी प्रकरण में 17 फरवरी को मृतक के भाई व परिजनों ने भी एसपी के नाम एक ज्ञाड्डपन सौंपकर मृतक के साथ मारपीट करने वाले कुछ दबंगों के नाम बताए थे, लेकिन उन पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
एसआई ने थाने से लौटाया -
मृतक के परिजनों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया था कि वे थाने गये थे और एक एसआई को पूरी घटना से अवगत कराया था।
उसने घटना को टालते हुए उन लोगों को थाने से भगा दिया गया था। संतोषजनक कार्रवाई न होने पर फिर परिजन थाने पहुँचे और टीआई से विनती करने पर रिपोर्ट दर्ज करने कहा गया, लेकिन रिपोर्ट की कॉपी उन्हें नहीं दी गयी। परिजनों ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
मर्ग जाँच में लिया गया -
ट्ट बेनीखेड़ा निवासी श्याम सुंदर की मौत की सूचना मेडिकल से मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
अनिल गुप्ता, टीआई
Created On :   23 Feb 2020 10:47 PM IST