- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत,...
कंटेनर की टक्कर से किसान की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में पहाड़ीखेड़ा के पास शनिवार की सुबह पैदल अपने खेत जा रहे 48 वर्षीय किसान शंभू प्रसाद लोधी को तेज गति से आ रहे कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर की टक्कर लगते ही राहगीर उछलकर सड़क पर गिरा और कंटेनर के चाक उसके सिर को कुचलते हुए निकल गये। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कंटेनर में तोड़-फोड़ कर चालक-परिचालक की जमकर पिटाई की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और चालक-परिचालक को हिरासत में लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ीखेड़ा निवासी शंभू प्रसाद रोजाना की तरह सुबह बैल लेकर खेत जा रहे थे। मुख्य मार्ग पर मनेरी की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 38 वाय 7415 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से शंभू को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर लगने से शंभू उछलकर सड़क पर गिरा और उसका सिर कंटेनर के पिछले चाक में फँसकर काफी दूर तक घिसटा, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक मन्नू परस्ते व कंडक्टर महेंद्र परस्ते निवासी कुंडम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन में अमचूर लोड कर रायपुर से ग्वालियर जा रहा था। वाहन हरियाणा निवासी शालिनी गुप्ता का बताया जा रहा है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
सड़क पर उतरे ग्रामीण, घंटों लगा रहा जाम
घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर एकत्र हो गये। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते मनेरी मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। ग्रामीणों का कहना था कि गाँव के बाहर मुख्य मार्ग पर दिन-रात तेजी से वाहन निकलते हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से कई बार सड़क पर गति अवरोधक बनाने की माँग की गई लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से आये दिन हादसे होते हैं। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर आर्थिक सहायता दिलाए जाने के बाद मामला शांत हुआ।
पिछले चाक में फँस गया था शव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद मृतक का शव कंटेनर के पिछले चाक में फँस गया था, जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की मौजूदगी में शव को निकालकर पीएम के लिए रवाना किया गया, वहीं ग्रामीणों के बयान दर्ज कर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   5 Nov 2022 10:17 PM IST