गाज गिरने से किसान की मौत -टायर फटने से ट्राली पलट गई 

Farmer dies due to falling carcass - Trolley overturns due to fire burst
गाज गिरने से किसान की मौत -टायर फटने से ट्राली पलट गई 
गाज गिरने से किसान की मौत -टायर फटने से ट्राली पलट गई 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत सेमरी गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेमें आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय किसान  रामसिया विश्वकर्मा पिता बाबूलाल अपने दो बेटों रामू और लक्ष्मी नारायण तथा भतीजे भतीजा रामबहादुर के साथ अपने खलिहान में गेहंू  की कटी फसल (लांक)को ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर रहे थे। इसी बीच अचानक उनके ऊपर गाज गिरी। गाज गिरने से लांक में आग लग गई। किसान बुरी तरह से झुलस कर ट्राली में ही फंस गया। इसी बीच ट्राली का टायर फटने से ट्राली पलट गई और किसान नीचे जा गिरा। मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने घटना की खबर एसडीओपी आरएस पांडेय को दी। एसआई आरएन द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने किसान के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Created On :   9 April 2020 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story