चित्रकूट के रजौला से किसान का अपहरण, आरोपियों की पताशाजी में जुटी पुलिस

Farmer kidnapped from Chitrakoots Rajoula, police engaged in tracing the accused
चित्रकूट के रजौला से किसान का अपहरण, आरोपियों की पताशाजी में जुटी पुलिस
घटना के बाद से गांव में सनसनी चित्रकूट के रजौला से किसान का अपहरण, आरोपियों की पताशाजी में जुटी पुलिस


डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत रजौला गांव से अज्ञात लोगों ने 52 वर्षीय किसान लाला पाल को अगवा कर लिया, sजिससे इलाके में सनसनी फैल गई, जिस पर सीतापुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक गायब किसान शनिवार रात को खेत पर सिंचाई करने गया था, जहां तकरीबन 2 बजे अचानक वह बचाव-बचाव की आवाज करने लगा, मगर जब तक घर में सो रहे परिजन बाहर निकलकर खेत पर पहुंचे, वहां कोई नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर भी जब लाला का पता नहीं चला तो घर वालों ने फौरन पुलिस को सूचित कर दिया। लिहाजा सीतापुर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ रजौला पहुंचकर जांच में जुट गए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम से सीतापुर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तो एसपी ने आसपास के थानों को भी अलर्ट कर लाला पाल की खोज के निर्देश दे दिए।
परिजनों का विवाद से इंकार, हिरासत में 3 संदेही-
परिजनों ने गांव में किसी से विवाद नहीं होने की जानकारी देते हुए कहा कि काफी पहले एक व्यक्ति से मामूली झगड़ा हुआ था, मगर बाद में मामला निपट गया। इस बीच पुलिस ने मुखबिरों से मिले सुराग पर 3 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। किसान को सुरक्षित वापस लाने के लिए सतना पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

Created On :   29 Aug 2021 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story