- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शिकारियों द्वाराफैलाए गए करंट से...
शिकारियों द्वाराफैलाए गए करंट से हुई थी किसान की मौत - 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। बदेरा थाना अंतर्गत बराकला गांव के कुबरीहार से लगे जंगल में किसान की संदिग्द्ध परिस्थितियों में मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि कौशल कोल पुत्र छेदीलाल 39 वर्ष अपने ही गांव के मंगल कोल के साथ कुबरीहार में अंधिया पर खेती करता था। 17 नवम्बर को तड़के वह घर के लिए रवाना हुआ, पर वहां पहुंचा नहीं तो परिजन ने तलाश करने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। 21 नवम्बर की दोपहर को किसान का शव कुबरीहार में वन विभाग की नर्सरी के पास मिला, जिसका पोस्टमार्टम कराने पर करंट लगने से मौत की बात सामने आई तो पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने एसडीओपी हेमंत शर्मा की अगुवाई में टीम गठित कर दी। इस टीम ने तेजी से विवेचना करते हुए मुखबिरों की मदद से साक्ष्य जुटाए, जिससे पता चला कि घटना दिनांक को बराकला निवासी मंगल कोल पुत्र चइता कोल, अमृतलाल कोल पुत्र बालकृष्ण, कुंजीलाल कोल पुत्र भानू कोल, रामकिशोर उर्फ पंडा उर्फ गंडी पुत्र भंडू कोल और गुलाब कोल पुत्र मंगल ने जंंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिजली के खंभे में कटिया फंसाकर जीआई तार के जरिए करंट फैलाया था। इस बात से अनजान कौशल करंट की चपेट में आ गया, उसकी मौत हो जाने पर आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को कबरी हार के जंगल में फेंक दिया था। हकीकत सामने आते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर तार व खूटियां जब्त कर ली गई। पांचों आरोपियों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राजकुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक हिमांशू साकेत, देवल शुक्ला और प्रकाश कुशवाहा शामिल रहे।
Created On :   7 Dec 2019 2:22 PM IST