- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Farmer killed due to lightning strikes, spraying pesticide in the field
दैनिक भास्कर हिंदी: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में कर रहा था कीटनाशक का छिड़काव

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम निवाड़ी में दोपहर लगभग 2 बजे अचानक बादलो की तेज गडगड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी । इस दौरान खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान गणेश पिता रघुनंदन पटेल उम्र 45 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उक्त किसान सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैकड़ा गांव का रहने वाला था । निवाड़ी हार में किसान का खेत था जो अपनी फसल में अपनी पत्नि के साथ दवाई का छिड़काव करने गया था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
युवक ने फांसी लगाई
अमानगंज कस्बे के वार्ड क्रमांक 1 निवासी एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने पिता से बाजार जाने के लिये बाईक मांगी थी जो पिता ने नही दी मृतक इसी बात से नाराज था। घटना की जानकारी लगने के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगो को भरोसा नही हो रहा था कि पिता की इतनी सी बात बेटे को इतनी नागवार गुजरेगी कि वह आत्महत्या कर लेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानगंज के वार्ड क्रमांक 1 निवासी रामकृपाल ओमरे परिवार सहित यहां रहते है वह आटा चक्की चलाने का काम करते है उनके दो बेटे है। पुत्र विजय कुमार 19 वर्ष छोटा पुत्र है जो उन्ही के साथ रहता था । बताया गया है कि विजय ने अपने पिता रापकृपाल से बाजार जाने के लिये बाईक मांगी थी पिता ने बाईक देने से माना कर दिया । पिता की इतनी सी बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने कमरे में जा कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगो को जब विजय कुमार के द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गये । जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मैदान में खेल रहे बच्चे पर गिरी आकाशीय बिजली ,महिला झुलसी
दैनिक भास्कर हिंदी: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, पांच घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, एक घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: आकाशीय बिजली गिरने से तीन घायल, ओले से फसलें चौपट
दैनिक भास्कर हिंदी: आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत,