पीएम आवास दिलाने के नाम पर किसान को लगाया 40 हजार का चूना

Farmer planted 40 thousand lime in the name of providing PM house
पीएम आवास दिलाने के नाम पर किसान को लगाया 40 हजार का चूना
पीएम आवास दिलाने के नाम पर किसान को लगाया 40 हजार का चूना

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के गोरसरी निवासी किसान रामकेठन यादव को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के बहाने एक ठग ने 40 हजार का चूना लगा दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम को रामकेठन जब अपने घर पर थे, तभी एक युवक बाइक से वहां पहुंचा और खुद को सर्वेयर बताते हुए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने की बात करने लगा। उसने खाते में अनुदान की किश्त जमा करने का झांसा देकर एकाउंट नंबर समेत जरूरी जानकारी हासिल कर ली और फार्म भरने के बहाने बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर 4 बार में 40 हजार रूपए किसान के खाते से ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद जालसाज चम्पत हो गया, उधर ठगी से अनजान रामकेठन जब शुक्रवार को रूपए निकालने बैंक पहुंचे तो खाते में पैसे कम मिले, तब हकीकत का पता चला। मेहनत की कमाई गंवाने से परेशान किसान ने बैंक मैनेजर से आपबीती सुनाई और फिर थाने चला गया। जहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में टीआई दिलीप पुरी ने बताया कि किसान की शिकायत मिली है, जिस पर जांच की जा रही है। बैंक से संपर्क कर उस खाते की जानकारी जुटाई जा रही है, जिसमें रकम ट्रांसफर की गई है। इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। बताया गया है कि बीते दिनों किसान ने बड़ा इटमा खरीदी केन्द्र में धान की बिक्री किया था, जिसकी रकम 3 दिन पूर्व मध्यांचल ग्रामीण बैंक की गोरहाई शाखा में संचालित उसके खाते में जमा हुई थी। आशंका है कि कोई बड़ा रैकेट इस क्षेत्र में सक्रिय है जो किसानों के खातों में जमा होने वाली रकम की जानकारी जुटाकर ठगी कर रहा है।
 

Created On :   8 Feb 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story