मावठे की हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले

किसानों ने कहा पाला लगने का खतरा हुआ कम मावठे की हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले

डिजिटल डेस्क सतना। गरज चमक के साथ मावठे  की हो  बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। यह बेमौसम बरसात रवि के सीजन में फसलों के लिए अमृत साबित होगी। ज्ञात हो अधिकांश किसान इन दिनों खेतों में फसल की सिंचाई कर रहे थे जिन्हें इस बारिश से राहत मिलेगी।इसी के साथ फसलों में पाला लगने का खतरा भी काफी कम हो गया है।
बारिश में भीगी धान
जिले भर में राज्य शासन के द्वारा खरीदी जा रही धान ओपन कैंप में रखे होने और बचाव के इंतजाम नहीं होने से बेमौसम बारिश के कारण हजारों टन धान भींग गई,जबकि मौसम विभाग में पूर्व में ही  28 और 29 दिसंबर को गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं हुआ और किसानों के साथ खरीदी केंद्रों में रखी सरकारी हजारों टन धान भीग गई।

Created On :   28 Dec 2021 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story