- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किसानों ने जेडीए से कहा - हमारी...
किसानों ने जेडीए से कहा - हमारी जमीनें वापस करो, हम खुद विकसित करेंगे

आज समाप्त हो रही राशि जमा करने की समयावधि
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 64 और 65 को व्यपगत करने के लिए किसानों से राशि जमा करने कहा गया था और उसकी अंतिम तारीख आज 6 जनवरी है। नियमानुसार यदि इस दिन राशि जमा नहीं की जाती है तो पूरी योजना पुराने स्वरूप में आ जाएगी। इस मामले में किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जेडीए सीईओ से मुलाकात की और राशि जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की माँग रखी जिसे अब संभागायुक्त और जेडीए अध्यक्ष के समक्ष रखा जाएगा और यदि ऐसा नहीं हुआ तो किसानों ने कहा है कि उन्हें उनकी जमीन वापस दी जाए वे खुद सोसायटी बनाकर जमीन का विकास
कर लेंगे। किसानों की ओर से सौंपे गए माँग पत्र में कहा गया है कि दोनों योजनाओं में किए गए विकास कार्यों की प्रतिपूर्ति राशि जमा करने के लिए निर्धारित तिथि को बढ़ाया जाए। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि हर किसान को व्यक्तिगत नोटिस जारी किया जाए जिसमें उसे जमा करने वाली राशि का पूर्ण विवरण हो, इसके साथ ही यह माँग भी की गई कि दोनों ही योजनाओं के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों जिन्होंने पिछले 5 सालों से कोई कृषि कार्य इसलिए नहीं किया क्योंकि जेडीए ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया था, वे अब दाने-दाने को मोहताज हैं, इसलिए उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। किसानों ने कहा कि उन्हें कम से कम 3 माह देना चाहिए, ताकि वे राशि जमा कर सकें और यदि तिथि नहीं बढ़ाई जाती है तो जमीन वापस कर दी जाए।
यह है मामला
जेडीए ने योजना क्रमांक 64 एवं 65 के लिए करीब दो सौ हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया था। तब यह नियम था कि जेडीए भूमि विकसित करेगा और 20 फीसदी प्लॉट किसानों को दे दिए जाएँगे। बाद में नियमों में बदलाव आया और कहा गया कि किसानों को 50 फीसदी प्लॉट दिए जाएँगे, लेकिन इसके लिए किसानों को वह राशि देनी होगी जो जेडीए ने जमीन के विकास में खर्च की है। इस हिसाब से हर किसान को प्रति एकड़ 80 हजार रुपए जमा करने हैं, किन्तु किसानों का कहना है कि 5 सालों से जमीन एक तरह से जेडीए के पास बंधक है और वे किसानी कर नहीं पाए तो इतनी राशि लाएँ कहाँ से।
Created On :   6 Jan 2021 5:28 PM IST