मुख्यमंत्री आवास पर फिर धरना देने पहुंचा कर्ज से परेशान किसान 

Farmers troubled by debt, again to protest at Chief Ministers residence
मुख्यमंत्री आवास पर फिर धरना देने पहुंचा कर्ज से परेशान किसान 
मुख्यमंत्री आवास पर फिर धरना देने पहुंचा कर्ज से परेशान किसान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैंक के कर्ज से परेशान रायगढ़ जिले के एक किसान ने एक बार फिर परिवार के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मात्रोश्री के बाहर परिवार के साथ धरने पर बैठने की कोशिश की। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने ऐसा करने की इजाजत नहीं दी और किसान को हिरासत में ले लिया। महेंद्र देशमुख नाम के किसान ने इससे पहले जनवरी महीने में भी मातोश्री जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की कोशिश की थी और इजाजत न मिलने पर धरने पर बैठ गए थे। हालांकि पुलिस ने उस वक्त भी देशमुख को जबरन हटा दिया था, लेकिन उनकी समस्याएं हल करने का मुख्यमंत्री और प्रशासन ने वादा किया था। लेकिन आठ महीने बाद भी जब वादे पूरे नहीं हुए, तो देशमुख एक बार फिर अपनी पत्नी और बेटी के साथ मातोश्री पहुंच गए। नाराज देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिवेशन के दौरान फरवरी महीने में मुझ से जुड़े मामले को अधिकारियों को तुरंत हल करने को कहा था, लेकिन मुझे अब तक न्याय नहीं मिला। मैंने मुख्यमंत्री को कई खत लिखे और मिलने का समय मांगा, लेकिन जवाब नहीं मिला इसीलिए अब मुलाकात कर शिकायत की कोशिश की, लेकिन मुझे उनके पास नहीं जाने दिया जा रहा है। देशमुख ने कहा कि मुझे सरकार से कोई मदद नहीं चाहिए मैं सिर्फ अपने पैसे वापस चाहता हूं।

क्या है मामला

महेंद्र देशमुख ने बैंक ऑफ इंडिया की पनवेल के आपटा में स्थित शाखा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में जब देशमुख ने आंदोलन किया था तो कृषिमंत्री ने तीन सदस्यीय समिति के जरिए आठ दिन के भीतर मामले की जांच के निर्देश रायगढ जिलाधिकारी को दिए थे। देशमुख का दावा है कि उन्होंने अपनी तीन बेटियों की पढ़ाई और अपने खर्च के लिए बैंक में करीब 24 लाख रुपए रखे थे। इसी दौरान उन्होंने कर्ज के लिए आवेदन किया। उन्हें कर्ज के लिए घर समेत दूसरी जायदाद गिरवी रखने को कहा गया। गिरवी के लिए संपत्ति कम पड़ गई और कर्ज को मंजूरी नहीं मिली। लेकिन देशमुख का दावा है कि बैंक ने उन पर कर्ज की तीन किस्त बकाया दिखाते हुए गिरवी रखी गई संपत्तियों को जब्त कर लिया।  


 
 

Created On :   26 Oct 2020 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story