- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गरबा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से...
गरबा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद पिता की भी हार्ट अटैक से गई जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे पालघर जिले से विरार इलाके में गरबा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। परिवार के लिए मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि बुजुर्ग पिता ने बेटे के निधन की खबर सुनी तो दिल का दौरा पड़ने से उनकी भी मौत हो गई। घटना ग्लोबल सिटी स्थित एवरशाइन एवेन्यू की है जहां गरबे का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में गरबा खेलने मनीष और उनके पिता नरपत सोनिग्रा भी पहुंचे थे। गरबा खेलते समय ही मनीष को दिल का दौरा पड़ा। नरपत अपने दूसरे बेटे के साथ मनीष को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मनीष की मौत हो चुकी है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही 65 वर्षीय नरपत को भी दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। जैन परिवार गहनों के कारोबार से जुड़ा हुआ था। तीन महीने पहले ही मनीष की शादी हुई थी। लेकिन परिवार पर अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। अर्नाला सागरी पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना में मौत (एडीआर) का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मुंबई में भी गरबा खेलते समय युवक की गई जान
महानगर से मुलुंड इलाके में भी एक 27 वर्षीय युवक की गरबा खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई। ऋषभ लहरी मंगे नाम का युवक ठाणे के डोंबिवली इलाके का रहने वाला था लेकिन वह मुलुंड इलाके में गरबा खेलने आया था। गरबा खेलने के दौरान ऋषभ ने सीने में दर्द महसूस किया और मौके पर ही गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Created On :   3 Oct 2022 8:56 PM IST