रुपयों की माँग कर पिता-पुत्री से की मारपीट- बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की

Father and daughter beaten up by demanding money - miscreants vandalized
रुपयों की माँग कर पिता-पुत्री से की मारपीट- बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की
रुपयों की माँग कर पिता-पुत्री से की मारपीट- बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  रांझी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जेपी मेमोरियल स्कूल के पास स्थित एक घर में घुसकर अवैध रुपयों की माँग करते हुए जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की और पिता-पुत्री से मारपीट कर फरार हो गये। सूत्रोंं के अनुसार इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए रज्जन यादव उम्र 46 वर्ष ने पुलिस को बताया कि बीती रात 12 बजे के करीब गंगू यादव, अतुल सोनी, रिंका उसके घर आये और शराब पीने के लिए 1 हजार रुपये की माँग की। रुपये देने से मना करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज कर तलवार, डंडे व पत्थरबाजी कर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की एवं बीच बचाव करने आयी बेटी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।  रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 452, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
हमले में ऑटो चालक घायल 
 गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक पर हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ब्रजमोहन नगर निवासी अमित प्रजापति उम्र 23 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार की दोपहर संदीप बैरागी की होटल में चाय पीने के लिए गया था। वहाँ पर दुकान मालिक संदीप से हँसी-मजाक चल रही थी। मजाक को लेकर संदीप भड़क गया और झूमा-झपटी करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की और किसी नुकीली चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया।  
 

Created On :   29 Oct 2019 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story