लूट के इरादे से पिता-पुत्र पर तलवार से हमला, बेटे की मौत, पिता गंभीर

Father and son attacked with sword with intent to rob, sons death, father serious
लूट के इरादे से पिता-पुत्र पर तलवार से हमला, बेटे की मौत, पिता गंभीर
लूट के इरादे से पिता-पुत्र पर तलवार से हमला, बेटे की मौत, पिता गंभीर


डिजिटल डेस्क कटनी। कुठला थाना अंतर्गत मझगवां फाटक के समीप गुरूवार की रात लूट के इरादे से मासूम की हत्या करने व उसके पिता को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तलवार भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि नदीपार क्षेत्र निवासी उत्तम अहिरवार व 13 वर्षीय मोहित अहिरवार गुरूवार की रात किसी कार्यवश देवरीकला रीठी जाने मोटर सायकल में सवार होकर घर से निकले। इसके कुछ देर बाद ही दोनों मझगवां फाटक के समीप बेहद गंभीर हालत में दोनों पड़े थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची थी। जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान पुत्र मोहित की मौत हो गई जबकि पिता उत्तम अहिरवार को भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। पुलिस पहले तो इस मामले को सडक़ दुर्घटना समझ रही थी लेकिन जब मोहित की पीएम रिपोर्ट आई तो हकीकत कुछ और ही निकली।
चिकित्सकों ने मोहित की पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमला होने का उल्लेख किया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह व उनके हमराह स्टाफ  ने पतासाजी शुरू की। चंद घंटों में ही पुलिस आरेापी मझगवां फाटक निवासी सुनील बर्मन नामक युवक को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया। वारदात में उपयोग की गई तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने लूटपाट के इरादे से उत्तम अहिरवार व उसके पुत्र मोहित पर जानलेवा हमला किया था जिसमें मोहित की मौत हो गई थी। आरोपी के अनुसार घटना वाली रात उत्तम अहिरवार काफी नशे में था तथा वह बार-बार रास्ते में मोटरसायकल से गिरते हुए जा रहा था। फाटक के पास भी पिता-पुत्र मोटर सायकल से गिरे, जिसके बाद उत्तम चबूतरे पर आकर लेट गया और पुत्र मोहित फाटक के उस पार गाड़ी ले जाकर खड़ी करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उत्तम पर तलवार से हमला कर उसकी जेब में रखे 2000 रुपए लूट लिए। इसी दौरान मोहित वहां पहुंच गया और चिल्लाने लगा तो आरोपी ने उस पर भी तलवार से हमला कर दिया।

Created On :   26 Nov 2019 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story