- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बकरी लूटने उतार दिया पिता-पुत्र को...
बकरी लूटने उतार दिया पिता-पुत्र को मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में 7 माह पूर्व पिता-पुत्र की हत्या 70 भेड़-बकरियों को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को सिटी कोतवाली पुलिस ने खूंथी से गिरफ्तार किया है। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 4 जनवरी को कर्वी-कोतवाली क्षेत्र में मानिकपुर मार्ग पर खोह के पास 78 वर्षीय देवीदयाल पाल निवासी सकरौली थाना पहाड़ी और उसके बेटे देवीदीन 50 वर्ष के शव मिले थे। जांच में पता चला था कि पिता-पुत्र की हत्या गला घोटकर करने के बाद अज्ञात आरोपी उनकी भेड़-बकरियां लूट ले गए थे। काफी कोशिशों के बाद कर्वी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, उनसे पूछताछ में खूंथी के पशु तस्कर राकेश चौधरी पुत्र पन्नालाल 35 वर्ष का नाम सामने आया, जिसके वाहन का इस्तेमाल बकरियों को ले जाने में किया गया था। चित्रकूट पुलिस ने यह जानकारी एसपी रियाज इकबाल से साझा की तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को धरपकड़ के लिए कहा, लिहाजा पुलिस टीम ने शनिवार सुबह दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और गाड़ी बरामद कर ली। उक्त आरोपी को यूपी पुलिस वाहन समेत अपने साथ ले गई।
Created On :   9 Aug 2020 6:05 PM IST