बेटे की आत्महत्या से दुखी पिता ने भी की खुदकुशी की कोशिश, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान 

Father attempted suicide of sons suicide, police saved his life
बेटे की आत्महत्या से दुखी पिता ने भी की खुदकुशी की कोशिश, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान 
बेटे की आत्महत्या से दुखी पिता ने भी की खुदकुशी की कोशिश, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेटे की आत्महत्या से परेशान एक 50 वर्षीय शख्स ने ठाणे के कलवा इलाके में स्थित पुल से लटककर आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन समय रहते पुलिसवालों की नजर उस पर पड़ गई और कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से उसे बचाने में कामयाब रहे। पुल पर लगे सरिए से रस्सी के सहारे लटके व्यक्ति को पुलिसवालों ने क्रेन पर चढ़कर ऊपर उठा लिया जिससे उसकी जान बच गई।

आत्महत्या की कोशिश कर रहे व्यक्ति का नाम धनाजी कांबले है। कांबले के बेटे ने कुछ दिनों पहले ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। धनाजी कांबले इससे बेहद निराश थे। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब वे शिवाजी चौक के पास स्थित निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे और वहां रस्सी से लटककर फांसी लगाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान वहां तैनात ट्रैफिक हवलदार जयवंत पवार की नजर उन पर पड़ी। जयवंत ने तुरंत कांबले को बचाने की कोशिश शुरू कर दी। शुरूआत में पवार ने कांबले को ऐसा न करने को कहा लेकिन वह नहीं माना इसके बाद उसने वहां से गुजर रहे ट्रक को पुल के नीचे बुलाया लेकिन उस पर चढ़कर भी वह ज्यादा ऊपर नहीं पहुंच पाया।

इसी दौरान वहां से एक क्रेन गुजर रही थी। पवार ने तुरंत क्रेन चालक को उसे लेकर पुल के नीचे आने को कहा। वहां मौजूद हेमंत कुमार जंगम भी पवार की पूरी मदद करने लगे। दोनों क्रेन पर चढ़े और फांसी पर लटक रहे कांबले को ऊपर उठा लिया। इसके बाद उन्हें किसी तरह नीचे उतारा गया। इसी बीच सीनियर इंस्पेक्टर शेखर बागडे, कांस्टेबल असलम जमादार और संभाजी राठौड भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसवाले अपनी सतर्कता और कुशलता के चलते एक शख्स की जान बचाने में कामयाब रहे। 

 

Created On :   3 Dec 2019 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story