पिता-भाई और मामा ने साजिश कर हड़प लिया 80 तोला सोना व 8 लाख

Father-brother and maternal uncle conspired and grabbed 80 tola gold and 8 lakh
पिता-भाई और मामा ने साजिश कर हड़प लिया 80 तोला सोना व 8 लाख
माढ़ोताल थाने में पीडि़ता की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ अमानत में खयानत का मामला पिता-भाई और मामा ने साजिश कर हड़प लिया 80 तोला सोना व 8 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाने में विजय नगर निवासी 30 वर्षीय श्रद्धा पटैल ने लिखित शिकायत देकर बताया कि उसके पिता, भाई और मामा मिलकर उसकी हत्या की साजिश कर रहे हैं। पीडि़ता की उसके पति से हुई अनबन का फायदा उठाते हुए तीनों ने उसके 180 तोला वजनी जेवर व 8 लाख रुपए हड़प लिए हैं। शिकायत जाँच पर पुलिस ने पिता, भाई और मामा के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार श्रद्धा पटेल द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि उसका विवाह वर्ष 2012 में नगना सूरतलाई निवासी कपिलेश पटैल के साथ हुआ था। विवाह के बाद दोनों के बीच आपसी मतभेद होने शुरू हो गए थे, जिसके चलते वह कई बार अपने मायके में रहने चली जाती थी। पति से चल रहे मतभेद का फायदा उठाते हुए उसके पिता रोकड़ पटैल, भाई सचिन और एसबीआई चौक के पास रहने वाले मामा रामशंकर निवासी खजरी-खिरिया ने पीडि़ता के नाम से पति पर दहेज प्रताडऩा व गर्भपात कराने की शिकायत कर दी। जून 2021 में पिता, भाई व मामा ने उसे भड़काकर पति के घर रखे 8 लाख रुपए मंगवा लिए और उसके व पति के ज्वॉइंट अकाउंट से करीब 180 तोला सोना निकाल लिया। वे लोग पति से तलाक कराने की फिराक में थे उसने विरोध किया तो तीनों ने उससे मारपीट की एवं उसकी जान लेने की साजिश की जा रही थी। शिकायत जाँच के बाद पिता रोकड़ पटैल, भाई सचिन व मामा रामशंकर के खिलाफ धारा 294, 406, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
4 दिन कमरे में बंद रखा
शिकायत में बताया गया कि पीडि़ता को उसके पिता, भाई व मामा ने मारपीट कर 4 दिन तक भूखा-प्यासा कमरे में बंद रखा। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागी। उसे जानकारी मिली कि उसके पिता, भाई एवं मामा उसे जान से मारकर उसके पति व ससुराल वालोंं को फँसाना चाहते थे।
झूठी शिकायत दर्ज कराई
पीडि़ता ने बताया कि उसके पति के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई थी, वह झूठी थी। क्योंकि न ही उसका कभी गर्भपात हुआ और न ही उसे ससुराल वालों ने कभी दहेज के लिए प्रताडि़त किया। उसके पिता, भाई और मामा मिलकर उसके पति की जमीन को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहे थे।

 

Created On :   15 Nov 2022 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story