घर के सामने बैठे ससुर-दामाद को बेलगाम कार ने कुचला, दोनों की मौत

Father-in-law sitting in front of house crushed by unbridled vehicle, both died
घर के सामने बैठे ससुर-दामाद को बेलगाम कार ने कुचला, दोनों की मौत
घर के सामने बैठे ससुर-दामाद को बेलगाम कार ने कुचला, दोनों की मौत

चल रही थी मातम पुर्सी, दूसरे हादसे से गमगीन हुआ माहौल
डिजिटल डेस्क कटनी ।
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिय़ा-धनवाही में घर के सामने बैठे ससुर और दामाद को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। वहीं मातमपुर्सी(शोक) मना रहा आदिवासी परिवार फिर से मातम छा गया।
ससुर के घर गया था दामाद
जानकारी अनुसार धनवाही निवासी हरिप्रसाद आदिवासी पिता वक्तू आदिवासी के बड़े भाई का तीन दिन पूर्व निधन हो गया था जिसके चलते घर में मातमपुर्सी चल रही थी। इसी में हरि आदिवासी का दामाद झिन्ना पिपरिया निवासी रंजीत आदिवासी (32) भी शामिल होने गया था। मंगलवार की दोपहर 2 बजे जब ससुर-दामाद घर के सामने बैठे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
बेलगाम कार ने मचाया तांडव
बताया गया कि स्लीमनाबाद से बहोरीबंद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार  ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे हरि प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए रंजीत आदिवासी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। हृदय विदारक घटना घटने से गांव में सन्नाटा पसर गया।
झाडिय़ों में मिला वाहन, चालक फरार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के साथ ही हादसे में काल कवलित हुए ससुद-दामाद के शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना स्थल से कुछ दूर स्थित दूसरे गांव में ग्रामीणों ने झाडिय़ों में घटना कारित करने वाले चार पहिया वाहन के खड़े होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त करके थाने में खड़े कराया है, जबकि चालक की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   5 Feb 2020 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story