- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- महिला की हत्या के आरोप में नाबालिग...
महिला की हत्या के आरोप में नाबालिग बेटे समेत पिता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। बारी लगाने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर महिला की हत्या और उसके पति को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी पिता-पुत्र को मैहर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसडीओपी रामखेलावन शुक्ला ने बताया कि 16 जुलाई को सुबह करीब साढ़े 9 बजे पूरनलाल वर्मन पुत्र राम प्रसाद वर्मन 65 वर्ष निवासी शिव कालोनी सरलानगर अपने घर के पीछे बारी लगा रहा था, तब पड़ोसी दुर्गा सोनी पुत्र रामसहाय 47 वर्ष ने अपने हिस्से की जमीन दबाने का आरोप लगाते हुए नाबालिग बेटे के साथ मिलकर वृद्ध पर हमला कर दिया। इस दौरान हल्ला-गोहार सुनकर पूरन की पत्नी शीला 58 वर्ष बीच-बचाव के लिए सामने आई तो आरोपियों ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें मैहर से जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पर उपचार के दौरान शीला की मौत हो गई, तब आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 307 का अपराध पंजीबद्ध किया गया और शनिवार सुबह पिता-पुत्र को पकड़ लिया गया। आरोपी दुर्गा को न्यायालय में पेश कर उपजेल मैहर, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्यायालय से रीवा भेज दिया गया। इस कार्रवाई में साइबर सेल के प्रभारी अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   19 July 2020 7:14 PM IST