बँटवारा के विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या

Father killed by attacking with an ax on the dispute of partition
बँटवारा के विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या
कुंडम के ग्राम खितौला की घटना, गाँव में फैली सनसनी बँटवारा के विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम खितौला में जमीन का बँटवारा करने से मना करने पर पुत्र का सोमवार 7 अगस्त को पिता से विवाद हुआ था। विवाद बढऩे पर कलियुगी पुत्र ने जमीन के लिए अपने पिता पर कुल्हाड़ी से दो घातक वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और बीती रात उनकी मौत हो गयी । वारदात के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खितौला निवासी ज्ञान सिंह मसराम उम्र 60 वर्ष को उनके छोटे बेटे जय सिंह मसराम ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था जिनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस को मृतक की पत्नी चंद्रवती बाई मसराम ने बताया कि उनकी बड़ी बहू शकुंतला बाई की डिलेवरी होने वाली थी। डिलेवरी कराने के लिए वह बहू को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भलवारा मंडला चली गई थी। वहाँ से 8 अगस्त की रात वापस घर लौटी तो देखा कि पति दर्द से तड़प रहा था। पूछने पर घायल ने अपनी पत्नी को बताया कि छोटा बेटा जय सिंह जमीन का बँटवारा करने कह रहा था, उसने मना कर दिया था। इस बात को लेकर बेटे ने विवाद करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर उसका यह हाल कर दिया है।
पत्नी के सामने दम तोड़ा
जानकारों के अनुसार पति ज्ञान सिंह को घायल और दर्द से तड़पता देख पत्नी ने कुछ परिचितों को मदद के लिए बुलाया और पति को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रही थी लेकिन तब तक पति की मौत हो गई।
आरोपी पुत्र की तलाश
जमीन के बँटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की हत्या करने वाले आरोपी की संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
-प्रताप सिंह, टीआई कुंडम

Created On :   10 Aug 2022 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story