- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पिता ने कुल्हाड़ी मारकर की बेटे की...
पिता ने कुल्हाड़ी मारकर की बेटे की हत्या , आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
डिजिटल डेस्क सिवनी । कोतवाली थाना सीमा के कोनियापार गांव में बुधवार को एक शख्स ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। वारदात मवेशी बेचने के शक को लेकर उपजे विवाद के कारण हुई।
ये है मामला
पुलिस के अनुसार कोनियापार गांव निवासी 65 वर्षीय रम्मू सनोडिय़ा के मवेशियों के कोठे में उसका 38 वर्षीय बेटा दिनेश सनोडिय़ा भैंस का दूध निकालने गया था। रम्मू को शक था कि कहीं उसका बेटा मवेशी को न बेच दे। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि रम्मू ने अपने पास रखी कुल्हाड़ी से दिनेश की गर्दन पर दनादन हमला कर दिया। मौके पर ही दिनेश की मौत हो गई।
नशे से परेशान था
आरोपी रम्मू ने पुलिस को बताया कि उसका बेटे की नशे की लत से परेशान था। उसे नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा था लेकिन वह वहां से आ गया। पहले भी उसने मवेशियों को बेच दिया था। उसे शक था कि फिर वह हरकत करने जा रहा है। विवाद में उस पर कुल्हाड़ी चला दी। रम्मू के दो पुत्रों में दिनेश छोटा बेटा था। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इनका कहना है
कोनियापार में पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ था। पिता ने कुल्हाड़ी से बेटे की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एमडी नागोतिया, थाना प्रभारी, कोतवाली
Created On :   22 Sept 2021 6:20 PM IST