- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जुआ फड़ में दाँव लगा रहे थे...
जुआ फड़ में दाँव लगा रहे थे पिता-पुत्र -5 जुआडिय़ों से 36 हजार जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने शंकर गढ़ कॉलोनी के पास जंगली झाडिय़ों में जुआ फड़ पर छापा मारकर दाँव लगा रहे पिता-पुत्र सहित 5 जुआडिय़ों को पकड़कर 36 हजार नकदी व 5 मोबाइल जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे बद्री प्रसाद साहू उम्र 65 वर्ष एवं बद्री साहू के पुत्र मनोज साहू, संतोष यादव, अनिल साहू, प्रदीप जैन को पकड़कर उनके पास से 36 हजार 200 रुपये एवं 5 मोबाइल जब्त किए हैं।
चंडी मेले में जमे थे फड़, 19 गिरफ्तार
चरगवाँ थाना क्षेत्र स्थित धरतीकछार गाँव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मड़ई मेले में जगह-जगह जुआ फड़ जमे हुए थे, जहाँ गाँव के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जुआड़ी आए थे। पुलिस ने देर रात दबिश देकर अलग-अलग फड़ों से करीब 19 जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने दरमियानी रात मड़ई मेले में चल रहे फड़ में दबिश देकर सतीश रजक, पुन्नू बर्मन निवासी भीकमपुर, कमलेश बर्मन, हरदयाल बर्मन निवासी धरती कछार, दस्सू बर्मन शहपुरा तथा एक अन्य फड़ से रामलाल बर्मन, कंधी बर्मन, गेंदालाल बर्मन, संजू बर्मन, विदुर बर्मन सभी निवासी धरती कछार को गिरफ्तार किया है। वहीं मंदिर के पास दबिश देकर नीलेश गौंड़ गोटे गाँव, सुरेन्द्र बर्मन भैसाराखी, अनारी बर्मन, मनोज बर्मन, गोलू बरेठा को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा आगे स्कूल के पास चल रहे एक अन्य फड़ से मन्नू दुबे नुनपुर, राजू बर्मन, राममिलन बर्मन भीकमपुर, पुन्नू गौंड़ निवासी सगड़ा चरगवाँ को पकड़ा गया। फड़ से नकदी 7510 रुपये जब्त किए।
Created On :   14 Dec 2020 5:49 PM IST