करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत - कटी हुई थी तार

Father-son death due to electric shock - wire was cut
करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत - कटी हुई थी तार
करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत - कटी हुई थी तार

डिजिटल डेस्क  सतना। बदेरा थाना क्षेत्र के पचौंहा गांव से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर एक खेत में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। माना जा रहा है कि पहले पुत्र को करंट लगा और फिर बेटे को बचाने की कोशिश में पिता भी चपेट में आ गया। घटना 27 फरवरी की रात को हुई। बदेरा थाने में घटना पर मर्ग कायम किया गया है। 
कटा-फटा था तार 
पुलिस ने बताया कि पचौंहा निवासी जगन्नाथ सिंह गोंड पिता रतन सिंह (62) का खेत गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर है। उसने रात रुकने के लिए खेत में ही झोपड़ी बना रखी थी , पड़ोसी के खेत में बोर के लिए बिजली के कनेक्शन  से जगन्नाथ ने अपनी झोपड़ी में एक बल्ब के लिए कनेक्शन ले रखा था। कनेक्शन के लिए बिछाया गया तार पुराना और कटा-फटा था। माना जा रहा है कि 27 फरवरी की रात सबसे पहले जगन्नाथ के 35 वर्षीय बेटे अनिल सिंह गोंड़ को करंट लगा।  करंट की चपेट में आए बेटे को बचाने की कोशिश में जब पिता आगे आया तो वो भी करंट के चंगुल में फंस गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोनों हर सुबह घर से खेत के लिए निकल जाते थे और शाम तक लौट आते थे लेकिन 27 फरवरी की रात तक जब पिता-पुत्र घर नहीं लौटे तो उनके परिजन तलाश करते हुए खेत तक पहुंच गए। खेत में दोनों मृत हालत में पड़े थे।
 

Created On :   29 Feb 2020 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story