पिता-पुत्र ने चाकू से गोदकर की युवक की हत्या

Father-son killed the young man by stabbing him with a knife
पिता-पुत्र ने चाकू से गोदकर की युवक की हत्या
प्रेमसागर क्षेत्र स्थित झिन्ना मोहल्ला में घटना से सनसनी पिता-पुत्र ने चाकू से गोदकर की युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में प्रेमसागर झिन्ना मोहल्ला में रविवार की दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब मामूली विवाद के तूल पकडऩे पर नाबालिग बेटे ने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उधर वारदात के बाद आरोपी पिता-पुत्र थाने जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि झिन्ना मोहल्ला निवासी श्याम लाल चौधरी का बेटा भोला चौधरी उम्र 22 वर्ष मजदूरी करता था। वह अपने कुछ साथियों के साथ दोपहर में महेश गोंटिया के घर के पास खड़ा होकर मजाक कर रहा था। इस दौरान वे एक-दूसरे से गाली-गलौज कर रहे थे। उनकी बातों को सुनकर महेश गोंटिया घर से बाहर निकला और सभी को वहाँ से जाने के लिए कहा। इस बात का भोला चौधरी ने विरोध किया, जिसके बाद भोला और महेश के बीच विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच महेश का नाबालिग बेटा बीच-बचाव करने पहुँचा। विवाद के चलते पिता-पुत्र ने मिलकर भोला पर पत्थर से हमला किया और फिर सीने में चाकू घोंप दिया। हमले में घायल भोला को उसके साथी अस्पताल लेकर रवाना हुए लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई और रास्ते में ही आरोपी पिता महेश गोंटिया व उसके नाबालिग पुत्र को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।  

 

Created On :   7 Aug 2022 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story