रिमझा व विनोबा भावे सब स्टेशन में आया फॉल्ट, आधे शहर की बिजली बंद

Fault in Rimjha and Vinoba Bhave sub-station, half city electricity shut down
रिमझा व विनोबा भावे सब स्टेशन में आया फॉल्ट, आधे शहर की बिजली बंद
रिमझा व विनोबा भावे सब स्टेशन में आया फॉल्ट, आधे शहर की बिजली बंद

दो घंटे गर्मी में तड़प गई जनता, ट्रांसमिशन कंपनी के सब स्टेशन में ट्रिपिंग से मचा हाहाकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के रिमझा स्थित 132 पॉवर सब स्टेशन में ट्रिपिंग आने के बाद शहर के अधिकांश हिस्से की विद्युत सप्लाई बंद हो गई जिससे करीब दो घंटे शहर की जनता भीषण गर्मी में तड़प गई। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम तेज आँधी से 132 रिमझा  सब स्टेशन के ब्रेक शॉट होने के बाद ट्रिपिंग आ गई। जिससे रामेश्वरम फीडर भी ट्रिप हो गया, वहीं विनोबा भावे सब स्टेशन में फॉल्ट आने से शहर का बड़ा हिस्सा अँधेरे में डूब गया। शाम 6 बजे आए फॉल्ट को सुधारने में करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान जनता अँधेरे में रहने के साथ ही गर्मी में परेशान हो गई।  बताया जाता है कि रिमझा सब स्टेशन से विजय नगर, स्नेह नगर, मढ़ाताल, यादव कॉलोनी, रानीताल, उखरी फीडर, कृषि उपज मंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। जैसे ही यह सब स्टेशन ट्रिप हुआ तो इन सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। यहाँ सुधार कार्य होने के बाद रामेश्वरम फीडर का सुधार कराया गया। स्नेह नगर फीडर का एसटीएम द्वारा मेंटेनेंस न किए जाने के कारण यहाँ की केबल जल गई जिससे लोगों को रात 9 बजे तक सप्लाई चालू होने का इंतजार करना पड़ा।
विनोबा भावे सब स्टेशन ने रुलाया 
 बताया जाता है कि तेज हवा चलने के दौरान 132 विनोबा भावे सब स्टेशन में भी फॉल्ट आ गया जिससे पूर्व संभाग के अंतर्गत कांचघर, इंद्रा मार्केट, घमापुर, सिविल लाइन, सरकारी कुआँ क्षेत्र, भानतलैया, घंटाघर सहित आसपास की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इस दौरान यहाँ के लोगों ने बिजली अधिकारियों-कर्मचारियों से लगातार संपर्क कर सप्लाई चालू करने की गुहार लगाई। रात करीब 9 बजे सुधार कार्य पूरा होने के बाद इन क्षेत्रों के लोगों को राहत मिली। 
 

Created On :   10 April 2021 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story